
हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम हमारे… बाबा खाटू श्याम जी की कृपा उनके भक्तों पर हमेशा बनी रहती है। श्रद्धा भक्ति से भक्त गण जो भी मन्नत माँगते हैं, बाबा वह जरूर पूरी करते हैं। ऐसे में भोजपुरी सिनेमा में पहली बार बाबा खाटू श्याम की अपरंपार महिमा से भरपूर भोजपुरी फिल्म ‘महिमा बाबा खाटू श्याम की’ का शुभारंभ ग्रैंड मुहूर्त करके किया गया है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ दिवस पर इस फ़िल्म का मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना किया किया गया, तदोपरान्त फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि बाबा खाटू श्याम की कृपा व आशीर्वाद से श्रीकृष्ण जी के जन्मोत्सव के शुभ दिन पर अभिनेता से निर्माता बने संजय वर्मा ने नई पारी की शुरुआत कर दिया है।
गौरतलब है कि ब्रदर्स फ़िल्म वर्ल्ड बैनर के तले बाबा खाटू श्याम पर पहली भोजपुरी फिल्म ‘महिमा बाबा खाटू श्याम की’ का निर्माण भव्य पैमाने पर बतौर निर्माता संजय वर्मा कर रहे हैं। इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक संजीव बोहरपी कर रहे हैं। लेखक अनिल विश्वकर्मा ने अपनी लेखनी से बाबा की महिमा का मंडन बहुत ही काबिले तारीफ किया है। छायांकन विजय मंडल कर रहे हैं। संगीतकार अनुज तिवारी ने गीतकार संतोष उत्पाती, दुर्गावती, सिकंदर खान के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। संकलन धरम सोनी, नृत्य संतोष सर्वदर्शी, कला राम बाबू ठाकुर का है।
निर्माण प्रबंधक शेखर यादव, निर्माण व्यवस्थापक सुभाष प्रजापति, पीआरओ रामचन्द्र यादव, मुख्य सहायक निर्देशक प्रदीप यादव, सहायक निर्देशक टुनटुन कुमार, बिट्टू जेकर हैं। सहायक छायांकन रत्नेश पांडेय हैं। मुख्य कलाकार लाडो मद्धेशिया, नम्रता सिंह, संजय वर्मा, गोपाल चौहान, राम सुजान सिंह, श्वेता वर्मा, निशा तिवारी, सुजीत सार्थक, साहेब लालधारी,भानु पांडेय, अभय राय, गौरव मिश्रा, शिवम सिंह, पूजा सहाय, धामा वर्मा, रत्नेश बरनवाल आदि हैं।
अभिनेता से निर्माता बने संजय वर्मा, फिल्म ‘महिमा बाबा खाटू श्याम की’ का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग किया शुरू