भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब हासिल करने वाली टॉप मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव सुपरहिट जोड़ी पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ के नया भोजपुरी लोकगीत ‘साड़ी झमकावे लगनी’ ऑडियंस के बीच लेकर आई हैं। यह गाना बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय बनाया गया है। इस गाने में सिंगर खुशी कक्कड़ ने अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाया है तो वहीं इस सांग के वीडियो में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अपने हुश्न और दिलकश अदा से सबको सम्मोहित कर रही हैं। इस गीत को देखकर लोगों का मानना है कि ये लोकगीत ‘साड़ी झमकावे लगनी’ भी काफी वायरल होने वाला है। यह वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने का वीडियो सांग काफी अलग हटकर बनाया गया है। इसका फिल्मांकन देखते ही बन रहा  है।

इस वीडियो सांग में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव

देसी लुक में क्रीम कलर की साड़ी और ब्लाउज पहने अट्रैक्टिव लुक में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। वह अपने शौक श्रृंगार का बखान करते हुए अपनी सहेलियों से कह रही है कि…

गोतिनि के देख देख भइल रहनी पागल, रोज बजावत रही पउवां में छागल, भईल जब राजा के नोकरिया त हमहुँ देखावे लगनी, चूड़ी चमकावे लगनी अ साड़ी झमकावे लगनी…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत नया भोजपुरी लोकगीत ‘साड़ी झमकावे लगनी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की सिंगर खुशी कक्कड़ हैं। इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गीत को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि छठ पूजा के बाद मेरा यह लोकगीत रिलीज हुआ है। इसे आप सब अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दीजिए और हमेशा की तरह मुझे अपना फुल सपोर्ट करते रहिए। आगे भी मैं अच्छे से अच्छे लोकगीत आप सबके सामने पेश करती रहूंगी। इस गाने का बोल बहुत सरल है और इसका डांस स्टेप काफी मजेदार है, इसलिए इस गाने की शूटिंग के दौरान हमने खूब इंजॉय किया। इतना बढ़िया गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। साथ ही इस गाने को पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू।’

माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का लोकगीत ‘साड़ी झमकावे लगनी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *